10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के लिए अब सबकुछ सामान्य

मालदा: मालदा जिले के इंगलिश बाजार नगरपालिका में नये चेयरमैन की नियुक्ति तथा मालदा जिला परिषद पर भी तृणमूल के सहकारी सभाधिपति की नियुक्ति हो जाने के बाद जिले में तृणमूल समर्थकों में भारी जोश है. पूर्व मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी द्वारा बागी तेवर अपनाये जाने के बाद इंगलिश बाजार नगरपालिका पर संकट के बादल मंडराने […]

मालदा: मालदा जिले के इंगलिश बाजार नगरपालिका में नये चेयरमैन की नियुक्ति तथा मालदा जिला परिषद पर भी तृणमूल के सहकारी सभाधिपति की नियुक्ति हो जाने के बाद जिले में तृणमूल समर्थकों में भारी जोश है. पूर्व मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी द्वारा बागी तेवर अपनाये जाने के बाद इंगलिश बाजार नगरपालिका पर संकट के बादल मंडराने लगे थे.

ऐसे इस नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस का ही कब्जा था और कृष्णेन्दु चौधरी चेयरमैन थे. पार्टी ने जब उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा, तो उन्होंने बागी रूख अख्तियार कर लिया. उसके बाद से ही कांग्रेस और माकपा के पार्षदों द्वारा इंगलिश बाजार नगरपालिका पर कब्जा करने की जोर-तोड़ शुरू हो गई थी. इन लोगों की योजना तृणमूल कांग्र्रेस के कृष्णेन्दु चौधरी समर्थक पार्षदों को साथ लाने की थी. आखिरकार पार्टी के दबाव में कृष्णेन्दु चौधरी इस्तीफा देने के लिए बाध्य हो गये और उनके स्थान पर बाबला सरकार को नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. इसी तरह से मालदा जिला परिषद पर भी ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो गई है. तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस से जिला परिषद छीन लिया है और यहां पर नये सहकारी सभाधिपति की नियुक्ति भी कर दी गई है. हालांकि यहां भी पद पाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही जोर-आजमाइश चल रही थी. कड़ी सुरक्षा के बीच सहकारी सभाधिपति का चुनाव संपन्न हुआ. हालांकि इस रेस में सबसे आगे चल रहे उज्जवल चौधरी को झटका लगा है. गौड़ चन्द्र मंडल मालदा जिला परिषद के नये सहकारी सभाधिपति बनाये गये हैं.

इस चुनाव को लेकर तृणमूल के अंदर ही काफी गहमा-गहमी मची हुई थी. जिला परिषद के कॉन्फ्रेंस रूम हॉल में सहकारी सभाधिपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. इससे पहले ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने एक बंद लिफाफा तृणमूल कांग्रेस सदस्यों को भेज दिया गया.

इसी लिफाफे में गौड़ चन्द्र मंडल का नाम लिखा हुआ था. इससे जाहिर हो गया कि उज्जवल चौधरी अब इस रेस में नहीं हैं. गौड़ चन्द्र मंडल का मुकाबला कांग्रेस के मोहम्मद सइद के साथ हुआ. आखिरकार श्री मंडल 10 के मुकाबले 24 मतों से विजयी हुए. जीत के बाद श्री मंडल ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसे वह निभायेंगे. उन्होंने उज्जवल चौधरी को लेकर कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया. इस बीच, इंगलिश बाजार नगरपालिका के साथ ही मालदा जिला परिषद में पार्टी के लिए सबकुछ सामान्य हो जाने पर तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने संतोष प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि गौड़ चन्द्र मंडल की नियुक्ति पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही हुआ है. इस घटना के बाद से उज्जवल चौधरी ने बागी रूख अपना लिया है. इस पर श्री हुसैन ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दे दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें