Advertisement
बंगाल में चल रही तानाशाही : दिलीप
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में अलोकतांत्रिक सरकार है, जो किसी की नहीं सुनती और तानाशाही कर रही है. ऐसा ही आरोप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया है. गौरतलब है कि इमाम द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ जारी किये गये फतवा के खिलाफ गुरुवार को भाजपा की ओर से रैली निकाली गयी थी, लेकिन […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में अलोकतांत्रिक सरकार है, जो किसी की नहीं सुनती और तानाशाही कर रही है. ऐसा ही आरोप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया है. गौरतलब है कि इमाम द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ जारी किये गये फतवा के खिलाफ गुरुवार को भाजपा की ओर से रैली निकाली गयी थी, लेकिन पुलिस ने इस रैली को निकलने नहीं दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह अमानवीय और अलोकतांत्रिक है. हमें शांतिपूर्वक रैली निकालने की इजाजत नहीं दी गयी. हम तृणमूल कांग्रेस के इस तानाशाही शासन की निंदा करते हैं. वे तुष्टीकरण की नीति में इतना डूबे हुए हैं कि हमें रैली तक निकालने नहीं दे रहे.
गौरतलब है कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी करने वाले शाही इमाम के बयान की निंदा करने के लिए रैली निकालने वाले पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया.
टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बयान के लिए घोष के खिलाफ फतवा जारी किया था. भाजपा राज्य कार्यालय के निकट सेंट्रल एवेन्यू से रैली की शुरुआत हुई और इसे शहर के बीचो बीच एसप्लानेड इलाके में टीपू सुल्तान मजिस्द तक जाना था. पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू की घेराबंदी कर दी और भाजपा कार्यकर्ताओं से आगे नहीं बढ़ने को कहा. जब उन लोगों ने अवरोधक पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने जबरदस्ती आगे बढ़ने की कोशिश की इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी हम नाम और कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया, इसके बारे में नहीं बता सकते.
भाजपा ने दावा किया श्री घोष रैली रोकने की कोशिश के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई में घायल हो गये. पार्टी ने यह भी कहा कि विधायक स्वाधीन कुमार सरकार और भाजपा महासचिव देवश्री चौधरी, सचिव लॉकेट चटर्जी सहित वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया गया.
प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चलने के दौरान किसी भी विधायक को विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए कोलकाता पुलिस ने भाजपा विधायक स्वाधीन सरकार को गिरफ्तार किया है. वहीं आरबीआइ व राइटर्स बिल्डिंग के क्षेत्र में धारा 144 लागू रहता है. जहां तृणमूल विधायक व मंत्री प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
वहीं, इस संबंध में कोलकाता पुलिस ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में लिया, जिसकी वजह से पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने मामले में कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 32 पुरुष व 14 महिलाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement