21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक बांटे जायेंगे डिजिटल राशन कार्ड

कोलकाता: डिजिटल राशन कार्ड को लेकर कोलकाता नगर निगम एक बार फिर सक्रिय हो गया है. डिजिटल राशन कार्ड के वितरण को लेकर मंगलवार को निगम में मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में निगम के सभी 16 बोरो के चेयरमैन भी उपस्थित थे. एक न‍ंबर बोरो के […]

कोलकाता: डिजिटल राशन कार्ड को लेकर कोलकाता नगर निगम एक बार फिर सक्रिय हो गया है. डिजिटल राशन कार्ड के वितरण को लेकर मंगलवार को निगम में मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.
इस बैठक में निगम के सभी 16 बोरो के चेयरमैन भी उपस्थित थे. एक न‍ंबर बोरो के चेयरमैन तरुण साहा ने बताया कि 15-30 दिसंबर के बीच 5 लाख महानगरवासियों में डिजिटल राशन कार्ड वितरण किया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में पृथक रूप से कार्ड वितरण किये जायेंगे.

उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी स्कूलों व सरकारी संस्थानों में कार्ड वितरण किया जायेगा. बोरो सात के चेयरमैन जीवन साहा ने बताया कि डिजिटल कार्ड के वितरण से पहले बुधवार से ही विभिन्न प्रकार के बैनर व पोस्टर से माध्यम से इसका प्रचार किया जायेगा ताकि आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे. उन्होंने बताया कि इससे पहले कुछ डिजिटल कार्ड वितरण किये गये थे, लेकिन कुछ कार्डों पर गलत जानकारियां छप गयी थीं. ऐसे कार्डों को भी बदल कर नया कार्ड दिया जायेगा. 15-30 दिसंबर के बीच संशोधित कार्ड भी वितरत किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें