23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से आपा खो चुकी हैं ममता: दिलीप

कोलकाता: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं. दिल्ली और पटना में सभा करना इसका उदाहरण है. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झाड़ग्राम में पार्टी की युवा इकाई की एक बैठक में श्री घोष ने कहा कि नोटबंदी के चलते […]

कोलकाता: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं. दिल्ली और पटना में सभा करना इसका उदाहरण है. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झाड़ग्राम में पार्टी की युवा इकाई की एक बैठक में श्री घोष ने कहा कि नोटबंदी के चलते उनके करोड़ों रुपये डूब गये. इस कारण वह शोर मचा रही हैं. यही वजह है कि वह कभी नई दिल्ली तो कभी पटना का दौरा कर रही हैं. कुछ भी हासिल नहीं हुआ तो राज्य सचिवालय में आकर बैठ गयीं. मैंने तो सोचा था कि वह आखिर में नदी में छलांग लगा लेंगी. उन्होंने अपना आपा खो दिया है. राज्य के लोगों को पश्चिम बंगाल में बदलाव लाने की अपनी गलती का एहसास हो गया है.
उधर, एक सांगठनिक बैठक में हावड़ा पहुंचे श्री घोष ने कहा कि नोटबंदी पर मुख्यमंत्री जिस भाषा में बात कर रहीं हैं, उसी लहजे में हमलोग भी बात कर सकते हैं. मुझे टिट फॉर टैट (जैसी करनी वैसी भरनी) पर अधिक विश्वास है. माननीय मुख्यमंत्री नोटबंदी को लेकर अशोभनीय तरीके से प्रधानंमत्री पर आक्रमण कर रही हैं. यह निंदनीय है. उनका यह हमला पीएम पर नहीं बल्कि गणतंत्र पर है. देश के अन्य राज्यों के साथ दिल्ली में भी उन्होंने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया. वहां हमारी सरकार है. हम चाहते तो उनके बाल पकड़कर बंगाल भेजवा देते. पर हम ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि हम गणतंत्र पर विश्वास रखते हैं.
सीएम की भाषा में जवाब दिया : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी टिप्पणी को सही ठहराया है. श्री घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री की यही संस्कृति है. वह भी ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करती हैं. जो जैसी भाषा समझता है, वह वैसा ही बोलते हैं.
नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था हो गयी तबाह : ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र के अहंकारपूर्ण और विनाशकारी रुख से भारतीय अर्थव्यवस्था की पूर्ण तबाही हो गयी है. सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए ये बातें कहीं, जिसमें प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया है कि विरोधी दल ईमानदारी के रास्ते पर नहीं चल रहे हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी ने केवल मोदी बाबू और उनके सहयोगियों की मदद की है. सबसे भ्रष्ट लोग ही भ्रष्टाचार के खात्मा की बात कर रहे हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी का मतलब है भारतीय अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से तबाह करना.
सीएम के खिलाफ धमकियां दे रही है भाजपा : तृणमूल
तृणमूल ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ निजी धमकियां दे रही है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा नीतियों, बेहतर प्रशासन और नोटबंदी पर मुख्यमंत्री के नीतिगत रुख का मुकाबला नहीं कर सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें