उन मृतकों की याद में संगठन की ओर से यहां एक स्मरण सभा का भी आयोजन किया गया.इसी दौरान बीस लाख रूपया मुआवजा देने तथा मृतक के परिवार के एक ब्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गयी.इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. संगठन के कन्वेनर संजीव चटर्जी ने बताया है कि इन मांगों को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फैक्स भी भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक 1000 तथा पांच सौ रूपये के नोट बंद कर दिये जाने की घोषणा का सीधा असर आमलोगों पर पड़ा है. पैसे निकालने के लिए कइ घंटे तक बैंकों की लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. पूरे देश में करीब 85 लोग मारे गए हैं.