राजू के साथ वह भी अपराधिक क्रियाकलाप में शामिल रहता था. पुलिस को विश्वजीत की भी तलाश थी. गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को पार्क सर्कस इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में शुक्रवार को पेश करने पर उसे 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उससे पूछताछ हो रही है.
Advertisement
कोल माफिया का एक और साथी गिरफ्तार
कोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने माणिकतल्ला इलाके से सात कोल माफिया, प्रमोटर व भाजपा नेता को गिरफ्तार किया था. उन सभी से पूछताछ के बाद गुरुवार रात पार्क सर्कस मैदान के पास एक ठिकाने पर छापेमारी कर राजेश झा उर्फ राजू के साथी विश्वजीत नंद उर्फ विशु (43) को गिरफ्तार […]
कोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने माणिकतल्ला इलाके से सात कोल माफिया, प्रमोटर व भाजपा नेता को गिरफ्तार किया था. उन सभी से पूछताछ के बाद गुरुवार रात पार्क सर्कस मैदान के पास एक ठिकाने पर छापेमारी कर राजेश झा उर्फ राजू के साथी विश्वजीत नंद उर्फ विशु (43) को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने दो नाइन एमएम पिस्तौल, 12 कारतूस और तीन मोबाइल के साथ एक मैगजीन जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि वह मूलत: दुर्गापुर का रहनेवाला है.
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपी मनीष जोशी व मनीष शर्मा (44), राजेश झा उर्फ राजू (46), कृष्णा मुरारी कायेल उर्फ बिल्लू (44), शायेन मजूमदार उर्फ बाबू (29) और शुभम भौमिक (28) की एसटीएफ की हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 20 दिसंबर तक एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया है.
कत्ल के दो आरोपियों को फरीदपुर ले गयी पुलिस
एसटीएफ की टीम के हाथों गिरफ्तार अन्य दो आरोपी लोकेश सिंह (35) और पार्थ चटर्जी उर्फ गौतम (41) को फरीदपुर थाना की पुलिस अपने साथ ले गयी. शुक्रवार को एक टीम अदालत में मौजूद थी. पेशी के दौरान उनके वकील ने कहा कि दोनों ही फरीदपुर में कत्ल के एक मामले में आरोपी हैं, लिहाजा दोनों से पूछताछ की जरूरत है. इसके बाद अदालत के निर्देश पर दोनों को फरीदपुर थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement