उससे पूछताछ की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रिंसेप घाट के पास एक नवंबर को एक निजी कंपनी के मोबाइल सर्विस सेंटर के अंदर से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप व तीन हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया था.
सर्विस सेंटर के मालिक ने बऊबाजार थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि चोरी करने वाला आरोपी देगंगा का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंच कर आरोपी को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.