कोलकाता: गत एक महीने से महानगर की वाणिज्यिक संस्था एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का इमेल आइडी हैक कर लिया गया है. हैरानी की बात तो यह है कि इस मेल का इस्तेमाल प्रतिष्ठित व्यक्तियों व व्यपारियों से धोखाधड़ी के लिए इस मेल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल एस रॉय ने बताया कि गत एक महीने पहले एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का इमेल आइडी काम नहीं कर रहा है. संस्था के अधिकारी किसी भी तरह से इसे ऑपरेट नहीं कर पा रहे थे. जांच में इस इमेल को हैक कर लिए जाने की जानकारी उसे मिली.
श्री रॉय ने बताया कि इस जानकारी के बाद ही कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ से मिल कर इसकी शिकायत साइबर थाने में की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मेल आइडी को हैक करने वाला अब इसका इस्तेमाल व्यापारियों से रुपये मांगने के लिए कर रहा है. मार्केट में असंख्य व्यापारी से उनकी दोस्ती है. हकीकत नहीं जानने के कारण कई व्यापारी अगर रुपये मदद दे देते हैं तो इससे उनका नाम बदनाम होता है. इससे वे काफी परेशान है. उन्होंने एमसीसी के हैक मेल आइडी से मेल आने पर रुपये की मदद ना करने का आवेदन किया है.