जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक में एड्स रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य दफ्तर के आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल एड्स पीड़ित रोगियों में 45 प्रतिशत रोगी राजगंज ब्लॉक के सिलीगुड़ी शहर संलग्न इलाके से हैं.
दिहाड़ी मजदूर व मध्यम वर्ग के लोगों में एड्स ज्यादा फैल रहा है. स्कूली विद्यार्थी से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार चलाये जाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है.
एक वर्ष में तेजी से बढ़ी मरीजों की संख्या
जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य दफ्तर सूत्रों के अनुसार 2012 में जिले में 1600 लोग एड्स पीड़ित थे. अक्तूबर 2013 तक एड्स मरीजों की संख्या बढ़कर 2045 हो गयी. राजगंज के बाद जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक, कुमारग्राम, धूपगुड़ी, मैनागुड़ी ब्लॉक में एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने कहा कि हर रोज सैकड़ों लोग काम की तलाश में सिलीगुड़ी जा रहे हैं.
फूलबाड़ी-डाबग्राम इलाके में ढाबा व ट्रक टर्मिनलों में देश के विभिन्न प्रांत से ट्रक चालक आ रहे हैं. इनके जरिये ही यह बीमारी फैल रही है. सहज तरीके से रुपये कमाने के लिए कई महिलाएं देह व्यापार का धंधा चला रही हैं. सिलीगुड़ी संलग्न ढाबे व होटलों में अवैध रूप से देह व्यापार के धंधे चल रहे हैं. इन सब कारणों से एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है.
असुरक्षित यौन संबंधों के कारण दिन-मजदूरों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है. बुद्धिजीवियों का कहना है एड्स की रोकथाम के लिए सिलीगुड़ी महकमा स्वास्थ्य दफ्तर व जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य दफ्तर के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.