कोलकाता : रात के अंधेरे में रिवाल्वर दिखा कर सुनसान सड़कों पर लॉरी चालकों को अपना शिकार बना कर उन्हें लूटने वाले गिरोह की बात सामने आयी है. इस गिरोह के शिकार ट्रक चालक नवीन सिंह व खलासी महेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी.
उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात दो बजे के करीब वह बीरभूम से लॉरी में स्टोन चिप लेकर बाइपास की तरफ जा रहा था. अचानक रात दो बजे के करीब इंटाली इलाके के कामार बाजार केएमसी दफ्तर के पास आठ से नौ बदमाशों ने उसकी लॉरी सड़क पर रोक दी. इसके बाद चालक व खलासी के साथ मारपीट कर उसके पास से पांच मोबाइल फोन और कुछ रुपये नगद लेकर भाग गये.
घायल हालत में उसने इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले को दो दिन बीतने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.