पुलिस के मुताबिक महानगर में रेस्तरां व बार का लाइसेंस लेकर देर रात तक बार में शराब पिलाने के अलावा हुक्का बार चलाने की काफी शिकायतें मिल रही थीं. इसी जानकारी के बाद बेनियापुकुर व पार्क स्ट्रीट के बाद सोमवार को भवानीपुर इलाके के एक बार में पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान भवानीपुर इलाके के चौरंगी रोड स्थित ओजी सोशल क्लब में पुलिस ने छापेमारी की.
Advertisement
भवानीपुर के हुक्का बार में छापेमारी, 10 गिरफ्तार
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर भवानीपुर इलाके में एक हुक्का बार में छापेमारी कर वहां से ग्राहक व कर्मचारी समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकास शर्मा, आदित्य बजाज, मोहम्मद कासीम, दिनेश कुमार दूबे, मोहम्मद इमरान, अभिषेक तमांग, अपूर्व […]
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर भवानीपुर इलाके में एक हुक्का बार में छापेमारी कर वहां से ग्राहक व कर्मचारी समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकास शर्मा, आदित्य बजाज, मोहम्मद कासीम, दिनेश कुमार दूबे, मोहम्मद इमरान, अभिषेक तमांग, अपूर्व रुइदास, शेखर यर्माचेट्टी, कुंदन कुमार राम व मोहम्मद शाहरुख है.
इस दौरान बार के अंदर देर रात तक लोगों को शराब परोसते हुए पाया गया. यही नहीं, रेस्तरां व बार का लाइसेंस लेकर वहां हुक्का भी ग्राहकों को पान करवाया जा रहा था. रंगेहाथों सभी को गिरफ्तार करने के बाद वहां से काफी शराब की बोतलें व निकोटिन व तंबाकू के उत्पाद पुलिस ने जब्त किये. इसके बाद गिरफ्तार सभी आरोपियों के साथ बार के मालिक आदित्य बजाज के खिलाफ भी भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बिना लाइसेंस के हुक्का बार चलाते हुए पकड़े जाने के बाद बार को बंद करने का फैसला लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement