कोलकाता. महानगर में स्थित स्कूलों की छात्राओं के लिए कोलकाता पुलिस ने ‘आत्मरक्षा’ अभियान चलाने का फैसला किया है. स्कूल की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे राज्य के महिला व शिशु कल्याण विभाग ने स्वीकार लिया है.
कोलकाता पुलिस को ‘आत्मरक्षा’ के कैंप लगाने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में राज्य की महिला व शिशु कल्याण विभाग की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि कोलकाता पुलिस के माध्यम से महानगर के 20 स्कूलों की छात्राओं को जुडो, कराटे, ताइक्वांडो, वुशु-रमतो का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे छात्रएं खाली हाथ से भी खुद की सुरक्षा कर सके.
कोलकाता पुलिस द्वारा 20 स्कूलों के नौ से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने करीब 20 लाख रुपये आवंटित किये हैं. उन्होंने बताया कि इसी महीने यहां के 16 स्कूलों में छात्राओं को प्रशिक्षण देने का काम शुरू भी कर दिया जायेगा. छात्राओं को दो महीने तक इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. आनेवाले समय में महानगर के सभी स्कूलों में कोलकाता पुलिस द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा.