दोपहर करीब दो बजे राजू घर से निकला और पास में स्थित एक पानी टंकी पर चढ़ गया. 80 फीट ऊंची टंकी पर राजू को चढ़ता देख स्थानीय लोग चिल्लाने लगे. सूचना पाकर उसकी पत्नी भी वहां पहुंची और राजू से नीचे उतरने का आग्रह करने लगी. आधे घंटे तक राजू टंकी पर खामोश खड़ा रहा. सभी उसे नीचे उतरने के लिए बोलते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और आखिर में कूद गया. ऊपर से वह एक बड़ा नाला में गिरा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पत्नी ने स्वीकार किया कि पति से उसके अक्सर झगड़े होते थे. शनिवार को भी किसी बात पर बहस हुई थी. लेकिन इस कारण वह आत्महत्या कर लेगा ऐसा कभी नहीं सोचा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू बहुत शांत स्वभाव का इनसान था. वह अपने प्रति पत्नी के व्यवहार से बेहद दुखी था, जिस कारण ऐसा आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.