राज्य के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने बिना अनुमति के सेना की टोल प्लाजा या राज्य में सेना उतारा है, तो यह ठीक नहीं है, लेकिन इस मामले में कोई गलतफहमी हुई है, तो इस बाबत केंद्र व राज्य सरकार को आपस में बातचीत कर मामला सुलझाना चाहिए. इस पूरे विवाद में सेना को शामिल करना ठीक नहीं है. सेना देश की रक्षा का काम करती है. उसे विवाद में घसीटना ठीक नहीं है.
Advertisement
मुख्यमंत्री के विमान की आपात लैंडिंग पर विधानसभा अध्यक्ष ने जतायी चिंता, कहा कहीं न कहीं साजिश हुई, जांच होनी चाहिए
कोलकाता. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने पटना से कोलकाता लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान की आपात लैंडिंग पर चिंता जतायी. शुक्रवार को विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित किये जाने के बाद श्री बनर्जी ने कहा कि पटना से लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान की आपात लैंडिंग व उसमें हुई देरी चिंता […]
कोलकाता. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने पटना से कोलकाता लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान की आपात लैंडिंग पर चिंता जतायी. शुक्रवार को विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित किये जाने के बाद श्री बनर्जी ने कहा कि पटना से लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान की आपात लैंडिंग व उसमें हुई देरी चिंता का विषय है. पूरे मामले को देखने पर ऐसा लगता है कि इसमें कहीं न कहीं साजिश हुई है. इस साजिश की जांच होनी चाहिए.
दूसरी ओर, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान व माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने भी मुख्यमंत्री के विमान की आपात लैंडिंग को लेकर हुए विलंब पर चिंता जतायी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शोक प्रस्ताव के दिन विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के विमान लैंडिंग प्रकरण पर चिंता जतायी है, लेकिन उन्हें राज्य में शिशुओं की तस्करी व चिटफंड के मारे गये लोगों के प्रति भी चिंता जतानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विमान की आपात लैंडिंग के मामले में विधानसभा में एक सर्वदलीय कमेटी का गठन किया जाना चाहिए था तथा इस मामले की जांच होनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement