कोलकाता: बड़ाबाजार के 11 नंबर क्लाइव रो में स्थित एक डकैती के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम देवाशीष सील (21) है. वह भी बारासात के बामनगाछी इलाके का रहने वाला है. घटना के दिन वह भी दफ्तर के अंदर मौजूद था.
शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में में पेश करने पर सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे भी 26 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन पांच लोग क्लाइव रो में पहुंचे थे. चार लोग दफ्तर के अंदर घुसे थे जबकि एक बाहर खड़ा होकर बाहर के गतिविधियों पर नजर रख रहा था. घटना के बाद बुधवार रात जिन चारों को गिरफ्तार किया गया उसमें अमित दत्ता (19), शंतु दास (27), अभिजीत वैद्य (19) व गौतम बारूई (27) थे. इसमें घटना के दिन शंतु बाहर खड़ा था, जबकि गुरुवार को गिरफ्तार देवाशीष सील दफ्तर के अंदर जाने वाला चौथा आरोपी था.
देवाशीष की गिरफ्तारी के साथ पुलिस इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सिर्फ पूरे साजिश को रचने वाला और डकैतों को दफ्तर के अंदर रुपये होने की सूचना देने वाला प्रदीप नाम का युवक अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बुधवार रात सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार किया.