Advertisement
आइआइटी खड़गपुर टॉप 100 की रैंकिंग में शामिल
कोलकाता : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को भारत के टॉप संस्थानों में गिना गया है. वर्ष 2017 के लिए क्यूएस एंपलोयबिलिटी रैंकिंग में संस्थान को शामिल किया गया है. यह दूसरा साल है जब संस्थान को यह सम्मान दिया गया है. इस संस्थान को 81-90 रेंज के रैंक में रखा गया है, जो भारतीय […]
कोलकाता : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को भारत के टॉप संस्थानों में गिना गया है. वर्ष 2017 के लिए क्यूएस एंपलोयबिलिटी रैंकिंग में संस्थान को शामिल किया गया है. यह दूसरा साल है जब संस्थान को यह सम्मान दिया गया है. इस संस्थान को 81-90 रेंज के रैंक में रखा गया है, जो भारतीय संस्थानों के बीच उच्चतम माना जाता है.
इस रैंकिंग में पूरे विश्व के 300 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है. आइआइटी खड़गपुर केवल एकमात्र भारतीय संस्थान है, जिसे टॉप 100 में रखा गया है. यह संस्थान प्रत्येक साल लगभग 2500 छात्रों को डिग्री देता है. कैंपस प्लेसमेंट में कई स्नातक छात्रों को उच्च श्रेणी की नौकरी मिलने का रिकार्ड है. सूत्रों का कहना है कि आइआइटी खड़गपुर सभी मापदंडों पर खरा उतरा. इसमें कंपनी व छात्रों के बीच संपर्क व कॉर्पोरेट रिलेशंस प्रोग्राम भी शामिल हैं. इंडस्ट्री ओरियेंटेड रिसर्च के मामले में भी संस्थान आगे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement