Advertisement
41 लाख के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता/बर्दवान. रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार रात बर्दवान स्टेशन से 41 लाख 34 हजार के पुराने नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बरामद नोट पांच सौ और एक हजार के हैं. गिरफ्तार शख्स की पहचान सिद्धार्थ सामंत (33) निवासी माधवडीह थाना अंतर्गत भुरकुंडा, जिला बर्दवान के तौर पर हुई है. बर्दवान आरपीएफ ने […]
कोलकाता/बर्दवान. रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार रात बर्दवान स्टेशन से 41 लाख 34 हजार के पुराने नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बरामद नोट पांच सौ और एक हजार के हैं. गिरफ्तार शख्स की पहचान सिद्धार्थ सामंत (33) निवासी माधवडीह थाना अंतर्गत भुरकुंडा, जिला बर्दवान के तौर पर हुई है. बर्दवान आरपीएफ ने उसे पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर 22388 डाउन धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से उतरते समय गिरफ्तार कर लिया. सिद्धार्थ के अनुसार यह राशि मां दुर्गा ट्रेडर्स की है तथा इसे धनबाद व झरिया से बकायेदारों से वसूला गया था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी बर्दवान के एक चावल व्यवसायी के लिए कैरियर के तौर पर काम करता है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह बर्दवान के चावल व्यवसायी बलराज देवरालिया के लिए काम करता है. बलराज देवरालिया मूल रूप से झारखंड के धनबाद के निवासी हैं. वर्तमान में वह बर्दवान के बादामतल्ला में मां दुर्गा ट्रेडर्स के नाम से चावल का व्यवसाय करते हैं. आरपीएफ ने घटना की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर रजत रंजन के नेतृत्व में चलाये गये धर-पकड़ अभियान में बर्दवान आरपीएफ के साथ हावड़ा मंडल दो के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच की टीम भी शामिल रही.
राशि का वैध दस्तावेज नहीं
बर्दवान स्टेशन आरपीएफ के इंस्पेक्टर रजत रंजन ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ संदेहास्पद सामान स्टेशन पर उतरने वाला है. इसी के आधार पर हमने स्टेशन व आने-जाने वाली ट्रेनों में निगरानी बढ़ा दी थी. बुधवार को हमारी टीम जब स्टेशन पर निगरानी कर रही थी तो उन्हें डाउन ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस की जनरल बोगी से उतरे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 41,34,000 के पुराने नोट बरामद किये गये. आरोपी बरामद रुपयों का कोई वैध दस्तावेज भी दिखाने में असफल रहा. लिहाजा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बर्दवान रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement