10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख के टिकटों के साथ दलाल गिरफ्तार

मछुआ फल मंडी के पास साहिल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी पर आरपीएफ का छापा कोलकाता :रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को जोड़ासाको थानांतर्गत मछुआ फल मंडी के पास साहिल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी में छापेमारी करके छह लाख के रेलवे टिकटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम […]

मछुआ फल मंडी के पास साहिल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी पर आरपीएफ का छापा

कोलकाता :रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को जोड़ासाको थानांतर्गत मछुआ फल मंडी के पास साहिल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी में छापेमारी करके छह लाख के रेलवे टिकटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इरफान अहमद (40) है. जानकारी के अनुसार बरामद टिकटों में एक लाख 11 हजार के आरक्षित टिकट हैं, जबकि पांच लाख रुपये से ज्यादा के 821 टिकट रद्द किये हुए हैं. आरोपी के पास से 7480 रुपये नकद भी जब्त किये गये हैं. टिकटों में ज्यादातर का आरक्षण हावड़ा स्टेशन से है. बताया जाता है कि जोड़ासाको इलाके में इरफान काफी दिनों से साहिल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के नाम पर अवैध रूप से रेलवे टिकटों का व्यवसाय कर रहा था.

आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को भनक लगी थी कि मछुआ फल मंडी इलाके में स्थित एक दुकान में अवैध रूप से रेलवे के टिकटों का धंधा चल रहा है, लिहाजा आरपीएफ क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने योजना बनायी और खुद ग्राहक बन कर दुकान में गये. गुरुवार दोपहर 12 बजे जब अधिकारियों ने छापा मारी, तब आरोपी इरफान अहमद दुकान में मौजूद था, लिहाजा ब्रांच के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है. मामले में किसी रेलवे कर्मचारी की मिलीभगत है या नहीं. इस पर भी जांच चल रही है. गौरतलब है कि इससे पहले क्राइम ब्रांच ने राजस्थान ट्रैवल्स एजेंसी, बजरंग ट्रैवल्स एजेंसी और हावड़ा के शिवपुर इलाके और पिलखाना के हिंदुस्तान ट्रैवल्स एजेंसी में भी छापेमारी करके भारी संख्या में रेलवे के आरक्षण टिकटों को बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें