Advertisement
रविवार को बैंक नहीं खुलने से लोग परेशान
कृष्णेंदु चौधरी को चेयरमैन पद से हटाने की तैयारी शुरू पार्टी के निर्देश के बावजूद कृष्णेंदु ने नहीं छोड़ा है इंगलिशबाजार नगरपालिका का चेयरमैन पद निहार घोष के तृणमूल में शामिल होने के बाद होगा नये बोर्ड का गठन मालदा. इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी को हटाने की तैयारी तृणमूल ने शुरू कर […]
कृष्णेंदु चौधरी को चेयरमैन पद से हटाने की तैयारी शुरू
पार्टी के निर्देश के बावजूद कृष्णेंदु ने नहीं छोड़ा है इंगलिशबाजार नगरपालिका का चेयरमैन पद
निहार घोष के तृणमूल में शामिल होने के बाद होगा नये बोर्ड का गठन
मालदा. इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी को हटाने की तैयारी तृणमूल ने शुरू कर दी है.तृणमूल के आठ पार्षदों ने विभिन्न दायित्वों से पदत्याग कर दिया है. इसमें उप-चेयरमैन दुलाल सरकार, काउंसिलर इनचार्ज आशीष कुंडू (प्रोजेक्ट), अमलान भादुड़ी (नगर परिषद), सुमाला अग्रवाला (लाइट), चैताली घोष सरकार (म्यूटेशन), शुभमय बसु (असेसमेंट), राजश्री दे (मिड डे मिल) और संपा साहा बसाक (लोन) शामिल हैं. शनिवार शाम को इन आठ पार्षदों ने विभिन्न दायित्वों से अपना इस्तीफा कृष्णेन्दु चौधरी के पास भेज दिया. साथ ही इस्तीफे की एक कॉपी तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन और जिले के प्रभारी पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी को भी भेजी गई.
शनिवार रात को ही संवाददाता सम्मेलन बुलाकर दायित्व छोड़ने वाले आठों पार्षदों ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी. इस घटना के बाद इंगलिश बाजार नगरपालिका निष्क्रिय अवस्था में पहुंच गई है. हालांकि चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी ने बताया कि उन्हें किसी का त्यागपत्र नहीं मिला है. वह अब भी इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन हैं और स्वाभाविक रूप से काम-काज कर रहे हैं.
पार्टी से पदत्याग का परामर्श मिलने के बाद भी कृष्णेन्दु चौधरी खुद को पार्टी का वफादार सिपाही साबित करने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ इंगलिश बाजार शहर में सोमवार को महारैली का आह्वान किया है. इस रैली को सफल बनाने के लिए वह शनिवार रात से ही शहर के मोहल्ले-मोहल्ले में घुम रहे हैं. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी बंटी हुई नजर आ रही है. तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि कृष्णेन्दु चौधरी ने जिस महारैली का आह्वान किया है, वह पार्टी की रैली नहीं है. यह उनकी व्यक्तिगत कोशिश है. मुझे इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उल्लेखनीय है कि गत 16 नवंबर को कृष्णेन्दु चौधरी को इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन पद से हटाये जाने का एलान जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर किया था. कृष्णेन्दु चौधरी को पद से क्यों हटाया जा रहा है, इस बारे में जिला अध्यक्ष ने खुलकर कुछ नहीं बताया था.
उन्होंने बस इतना कहा था कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह चाहता है कि कृष्णेन्दु चौधरी चेयरमैन पद से अविलंब इस्तीफा दे दें. लेकिन पार्टी के निर्देश के बाद भी कृष्णेन्दु चौधरी ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. रविवार को चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी ने रोज की तरह नगरपालिका का काम-काज अपने घर से ही किया. उनके करीबी लोगों ने बताया कि पार्टी के किसी शीर्ष नेता ने कृष्णेन्दु चौधरी को पद छोड़ने के लिए नहीं कहा है. उन्हें इसके लिए अभी तक कोई चिट्ठी-पत्री भी नहीं मिली है. ऐसे में उनके चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
अब चरचा यह है कि तृणमूल कांग्रेस क्या अपने ही पार्टी के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी. हालांकि इस सवाल के जवाब में पार्टी जिला अध्यक्ष कुछ कहना नहीं चाहते. उन्होंने बताया कि अगला चेयरमैन कौन होगा, इस बारे में शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद ही कदम उठाया जायेगा. आगामी 23 नवंबर को मालदा जिला परिषद में स्थायी समितियों के नौ कांग्रेसी कर्माध्यक्षों खिलाफ तृणमूल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला रही है. जिला नेतृत्व अभी इसी की तैयारी में व्यस्त है.
गत 16 नवंबर को मालदा जिला परिषद में कांग्रेस द्वारा तृणमूल के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था. अब 23 नवंबर को तृणमूल के अविश्वास प्रस्ताव पर क्या होगा, इसे लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें चल रही हैं. इस बीच, इंगलिश बाजार के निर्दलीय विधायक तथा पार्षद निहार घोष और उनकी पार्षद पत्नी गायत्री घोष तृणमूल का साथ पकड़ चुके हैं. निहार घोष अपनी पत्नी और कुछ वाम पार्षदों के साथ जल्द ही तृणमूल में शामिल होंगे. इसके बाद ही इंगलिश बाजार नगरपालिका के नये बोर्ड के गठन की पहल शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement