संगीता के पति अरिंदम विश्वास शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि संगीता के सहकर्मी पिछले एक महीने से उसके साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. उसके कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर पोर्न फिल्में रख देते थे. उसने 21 अक्तूबर को एसडीओ कार्यालय के वित्त दफ्तर के वरिष्ठ अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद आरोपी उसे और परेशान करने लगे. वह यूनियन ऑफिस भी गयी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बारासात एसडीओ सुदीप मुखोपाध्याय से भी शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं पड़ा.
उन्होंने संगीता पर अश्लील टिप्पणी करना जारी रखा. ऑफिस के बाहर भी संगीता को लेकर गलत धारणा बना दी गयी. इस कारण वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहती थी. अंत में उसने आत्मघाती कमद उठा लिया. गुरुवार की रात एसडीओ कार्यालय के कर्मचारी रजत कुमार बक्सी, देवव्रत मंडल, दिलीप कुमार चंद और बसंती मजूमदार के खिलाफ बनगांव थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उत्तर 24 परगना जिला के डीएम ने घटना की पूरी जांच करने निर्देश दिया है.