14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटा के बाद भरतपुर में बिजली वितरण शुरू करेगी सीइएससी

कोलकाता. आरपी-संजीव गोयनका समूह की बिजली उत्पादन व वितरण करनेवाली कंपनी सीइएससी लिमिटेड राजस्थान के कोटा के बाद अब भरतपुर शहर में भी बिजली वितरण शुरू करने जा रही है. एक दिसंबर 2016 से सीइएसी यहां बिजली वितरण शुरू करेगी. यह जानकारी सीइएससी राजस्थान के सीइओ एएन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कंपनी को […]

कोलकाता. आरपी-संजीव गोयनका समूह की बिजली उत्पादन व वितरण करनेवाली कंपनी सीइएससी लिमिटेड राजस्थान के कोटा के बाद अब भरतपुर शहर में भी बिजली वितरण शुरू करने जा रही है. एक दिसंबर 2016 से सीइएसी यहां बिजली वितरण शुरू करेगी.

यह जानकारी सीइएससी राजस्थान के सीइओ एएन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कंपनी को राजस्थान के कोटा व भरतपुर में बिजली वितरण करने जिम्मा राजस्थान सरकार ने सौंपा है. फिलहाल कंपनी ने एक सितंबर 2016 से कोटा में बिजली वितरण शुरू कर दिया है. अब एक दिसंबर से भरतपुर में भी बिजली वितरण शुरू किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि कंपनी को कोटा व भरतपुर में 20 वर्षों तक बिजली वितरण करने का ठेका मिला है. उन्होंने बताया कि भरतपुर में लगभग 52 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जबकि यहां की वार्षिक बिजली खपत 230 मिलियन यूनिट है. भरतपुर वितरण फ्रैंचाइजी लगभग 50 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है. वहीं, कोटा वितरण फ्रैंचाइजी लगभग 150 किमी क्षेत्रफल में फैला है और यहां वर्ष 2014-15 के अनुसार 1.76 लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें