यह जानकारी सीइएससी राजस्थान के सीइओ एएन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कंपनी को राजस्थान के कोटा व भरतपुर में बिजली वितरण करने जिम्मा राजस्थान सरकार ने सौंपा है. फिलहाल कंपनी ने एक सितंबर 2016 से कोटा में बिजली वितरण शुरू कर दिया है. अब एक दिसंबर से भरतपुर में भी बिजली वितरण शुरू किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि कंपनी को कोटा व भरतपुर में 20 वर्षों तक बिजली वितरण करने का ठेका मिला है. उन्होंने बताया कि भरतपुर में लगभग 52 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जबकि यहां की वार्षिक बिजली खपत 230 मिलियन यूनिट है. भरतपुर वितरण फ्रैंचाइजी लगभग 50 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है. वहीं, कोटा वितरण फ्रैंचाइजी लगभग 150 किमी क्षेत्रफल में फैला है और यहां वर्ष 2014-15 के अनुसार 1.76 लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं.