13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा राज्य में सबसे अधिक काला धन ममता के पास

कोलकाता: राज्य में सबसे अधिक काला धन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने यह आरोप लगाया है. श्री चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की साड़ी का रंग ही केवल सफेद है, बाकी सब कुछ काला है. 500 व 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा के […]

कोलकाता: राज्य में सबसे अधिक काला धन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने यह आरोप लगाया है. श्री चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की साड़ी का रंग ही केवल सफेद है, बाकी सब कुछ काला है. 500 व 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के खिलाफ मुहिम में माकपा व कांग्रेस का साथ मांगा है.

इस संबंध में श्री चौधरी से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी के अधिकतर नेताओं के पास काला धन है, उनके इस प्रतिवाद में प्रदेश कांग्रेस के नेता शामिल नहीं होंगे. केंद्र में भाजपा के नेतृत्ववाली सरकार के खिलाफ प्रतिवाद करने का फैसला ममता बनर्जी का सोच निजी है. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस का साथ उन्हें नहीं मिलेगा. समस्या होने पर अब वह कांग्रेस का साथ मांग रही हैं. ममता के खिलाफ हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसी बंगाल में सारधा व नारदा घोटाले की मालिक ममता बनर्जी हैं.

इस मामले में कभी जांच होती है, तो कभी थम जाती है. इसकी वजह ममता व मोदी की मिलीभगत है. इसी वजह से सारधा के पैसे अभी तक उद्धार नहीं हो सका. अब नारदा के पैसों का क्या होगा, यह आम जनता को पता ही नहीं है. समूचे बंगाल में तृणमूल ने बोरे में काले धन का पहाड़ बना लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सारधा व नारदा का पैसा, काला धन है. सिंडिकेट का पैसा काला धन है. बालू खदान का पैसा काला धन है. कोयले की तस्करी का पैसा काला धन है. इन सभी के साथ तृणमूल के नेता जुड़े हुए हैं और तृणमूल की सबसे बड़ी नेता ममता बनर्जी हैं. इसलिए वह बंगाल में काले धन की सबसे बड़ी मालिक हैं.

अधीर चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के साथ नोटबंदी के मुद्दे पर संयुक्त आंदोलन की संभावना से इनकार किया और ममता बनर्जी से कहा : काला धन के खिलाफ लड़ाई की नौटंकी उन्हें बंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग भी काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन हम महसूस करते हैं कि जल्दबाजी में लागू की गयी प्रक्रिया से समस्या है. आम लोगों को परेशानी हो रही है. कांग्रेस ने फैसले का विरोध किया है और हम इसके खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेंगे. लेकिन पार्टी बंगाल में किसी भी प्रकार से सारधा और नारदा घोटालों के आरोपों से घिरी पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलायेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का विरोध कुछ नहीं बल्कि लोगों को मूर्ख बनाने के लिए अच्छी तरह से लिखी गयी पटकथा है. हम उनसे कहेंगे कि केंद्र के फैसले के खिलाफ यह नाटक बंद करें, काले धन के मुद्दे पर हम किसी अन्य राजनीतिक दल का आख्यान सुनने को तैयार हैं लेकिन उस तृणमूल कांग्रेस की नहीं, जिसके कई नेता सारधा और नारदा घोटाले में आरोपी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें