Advertisement
जल्द डेविट व क्रेडिट कार्ड से स्पॉट फाइन चुका सकेंगे लोग
कोलकाता : नोटबंदी के बाद महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक कानून तोड़नेवाले लोगों से स्पॉट फाइन लेने को लेकर अक्सर पुलिस सर्जेंट का विवाद होने की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं. टॉलीगंज इलाके में एक सर्जेंट के साथ बदसलूकी की घटना भी घट चुकी है. इस तरह की समस्या को देखते हुए कोलकाता ट्रैफिक […]
कोलकाता : नोटबंदी के बाद महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक कानून तोड़नेवाले लोगों से स्पॉट फाइन लेने को लेकर अक्सर पुलिस सर्जेंट का विवाद होने की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं. टॉलीगंज इलाके में एक सर्जेंट के साथ बदसलूकी की घटना भी घट चुकी है. इस तरह की समस्या को देखते हुए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जल्द अब डेविट व क्रेडिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन स्पॉट पेमेंट चुकाने की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी हो रही है. एक से डेढ़ सप्ताह में इसे लागू करने की संभावना जतायी जा रही है.
अब तक कैसे स्पॉट व नार्मल फाइन चुकाते थे लोग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक ट्रैफिक कानून तोड़ने पर लोगों के मोबाइल पर फाइन से संबंधित व रुपये जमा करने के विवरण के साथ एक मैसेज आता था. इसके बाद उन्हें ट्रैफिक गार्ड में जाकर रुपये जमा करना होता था. इसके अलावा सर्जेंट जब सड़क पर कानून तोड़नेवाले बाइकर्स व गाड़ियों को पकड़ते थे, तो स्पॉट फाइन के जरिये बाइकर्स जुर्माना चुका कर इससे मुक्त होते थे.
डेविट व क्रेडिट कार्ड से कैसे चुका सकेंगे स्पॉट फाइन
नयी प्रणाली शुरू होने पर कानून तोड़ने पर तुरंत मोबाइल में विवरण के साथ लोगों को मैसेज आयेगा. उसके साथ उस फाइन को डेविट व क्रेडिट कार्ड से जमा करने का मोबाइल में एक ऑप्सन रहेगा. उस पर क्लिक करते ही डेविट व क्रेडिट कार्ड नंबर भरने का ऑप्शन खुलेगा. उसमें कार्ड नंबर डालने पर उस मोबाइल में एक वन टाइम पासवर्ड आयेगा. उस पासवर्ड को एक बॉक्स में भरने पर ही फाइन ऑनलाइन जमा हो जायेगा. वहीं फाइन जमा करने का एक और तरीका है. इसमें सड़क पर कानून तोड़नेवाले बाइकर्स या कार चालक को ट्रैफिक फाइन के तौर पर सर्जेंट से परची मिलेगी. उसके एवज में उन्हें गाड़ी का कागजात सर्जेंट के पास जमा करना होगा. उक्त परची लेकर स्थानीय ट्रैफिक गार्ड पोस्ट में जाने पर वहां स्वाइपिंग मशीन में डेविट व क्रेडिट कार्ड के जरिये राशि का भुगतान करने के बाद वहीं से गाड़ी के कागजात को वापस पा सकेंगे. इन नयी पद्धति के अलावा स्पॉट व नॉर्मल ट्रैफिक फाइन नकद जमा करने की पुरानी विधि भी पहले की तरह जारी रहेगी, लेकिन इसके लिए लोगों को खुदरा व चलनेवाले नये नोट सर्जेंट को देने होंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनित गोयल ने बताया कि इस विधि पर काम चल रहा है. ट्रैफिक फाइन के तौर पर नकद रुपये जमा करनेवाले लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द से जल्द इस प्रणाली को लागू करने की कोशिश हो रही है. डेविट व क्रेडिट कार्ड से फाइन लेने की पद्धति शुरू होने पर उम्मीद है कि लोगों की समस्या पहले की तुलना में काफी हद तक कम होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement