जब्त हेरोइन की कीमत विदेशी बाजार में 23 लाख रुपये से ज्यादा बतायी गयी है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि सोमवार दोपहर को एयरपोर्ट से कोलकाता से चेन्नई के रास्ते दो नागरिक लाखों रुपये कीमत का हेरोइन श्रीलंका के कोलंबो ले जानेवाले हैं.
इस जानकारी के बाद उनकी टीम एयरपोर्ट पर पहले से तैनात थी. संदेह के आधार पर एक महिला समेत दो यात्रियों को पूछताछ के लिए रोका गया. उनके सामान की जांच करने पर छह कंडोम के अंदर से कुल 230 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी. इसके बाद एनसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि महानगर से एक तस्कर की मदद से उन्हें हेरोइन मिली थी जिसे लेकर वे यहां से चेन्नई के रास्ते श्रीलंका लौटने के लिए दमदम एयरपोर्ट में आये थे. इस जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम महानगर में उस व्यक्ति की तलाश कर रही है.