कोलकाता. पश्चिम बंगाल हलवाई समाज का दीपावली मिलनोत्सव पंजाब सेवा समिति सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ आयोजित हुअा. बच्चों ने काव्य पाठ किया तो युवाओं और किशोरों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता राउंड में उत्साह के साथ हिस्सा लिया. समाज के प्रबुद्ध लोगों ने वक्तव्य के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.
इस अवसर पर बिहार प्रांत के अध्यक्ष सत्यदेव गुप्ता, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष घनश्याम मोदनवाल, छत्तीसगढ़ से शरद गुप्ता, महाराष्ट्र से ललित गुप्ता व पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ लगभग एक हजार प्रतिनिधि उपस्थित थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने दीपावली के महत्व को बताते हुए समाज से कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने की बात कही. राज्य अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, महामंत्री रमेश गुप्ता, मानिक लाल गुप्ता, अधीर गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, दीपक गुप्ता, काली प्रसाद गुप्ता, पांचू गोपाल, महेश गुप्ता, संगीता गुप्ता, कौशल्या गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, मिठाई लाल गुप्ता आदि ने आयोजन की सफलता में सराहनीय योगदान दिया.