Advertisement
राष्ट्रपति से शिकायत करेंगी ममता
कोलकाता : 500 व 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगाने के मोदी सरकार के फैसले का जबरदस्त विरोध कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब इस मामले की शिकायत राष्ट्रपति से करेंगी. केंद्र के इस कदम पर मुख्यमंत्री ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात की और बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस […]
कोलकाता : 500 व 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगाने के मोदी सरकार के फैसले का जबरदस्त विरोध कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब इस मामले की शिकायत राष्ट्रपति से करेंगी. केंद्र के इस कदम पर मुख्यमंत्री ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात की और बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर अगले हफ्ते उनसे मिलेंगे. रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि माननीय राष्ट्रपति मेरा फोन उठाने में पर्याप्त दयालु रहे.
मैंने उन्हें बताया कि कैसे आम लोग बड़े पुराने नोटों का चलन बंद होने से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि मैंने उन्हें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से 16 या 17 नवंबर को मिलने के लिए राजी होने पर धन्यवाद दिया.
हम उन्हें भयंकर स्थिति से अवगत करायेंगे. इस मुद्दे पर शनिवार को भाजपा पर प्रहार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि अघोषित आपातकाल लगानेवाली जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए अपनी प्रतिद्वंद्वी माकपा तथा कांग्रेस, सपा, बसपा जैसे अन्य विपक्षी दलों के साथ काम करने में उन्हें परहेज नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कालाधन उजागर करने के नाम पर आम लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि बड़े पुराने नोटों का चलन बंद करने का कदम बिना योजना बनाये जल्दबाजी में उठाया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement