वह जीजे खान रोड इलाके का निवासी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम तिलजला इलाके में चलाये अभियान के दौरान आरोपी के कब्जे से 1.1 किलोग्राम चरस बरामद किया गया. चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी है. शनिवार को अदालत में पेश करने पर उसे 15 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Advertisement
एक लाख रुपये मूल्य का चरस जब्त, एक गिरफ्तार
कोलकाता. महानगर में ड्रग्स कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत तिलजला थाना इलाके से चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद सब्बीर उर्फ लाल बाबू (28) बताया गया है. वह जीजे खान रोड […]
कोलकाता. महानगर में ड्रग्स कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत तिलजला थाना इलाके से चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद सब्बीर उर्फ लाल बाबू (28) बताया गया है.
इमारत की सीढ़ी का हिस्सा ढहा गिरीश पार्क थाना अंतर्गत चंद्र सूर लेन स्थित दो मंजिली इमारत का हिस्सा ढहने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना विगत शुक्रवार की रात घटी, जहां इमारत की सीढ़ी अचानक ढह गयी. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी मौके पर पहुंचे. दूसरे तल्ले में दो लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. निगम कर्मियों की ओर से भी घटनास्थल का जायजा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement