14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नियों की उड़ी नींद, जहां-तहां रखे पैसों की खोज शुरू

सिलीगुड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रात में ही छोटे-बड़े कारोबारियों के अलावा हर स्तर के लोगों का जहां होश उड़ा दिया है. इसके साथ ही हरेक पत्नियों की भी नींद भी उड़ गयी है. वजह अधिकांश पत्नियों में अपने पति से चोरी-छुपे रुपये छुपाकर रखने की आदत है. ऐसा कहा जाता रहा है कि […]

सिलीगुड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रात में ही छोटे-बड़े कारोबारियों के अलावा हर स्तर के लोगों का जहां होश उड़ा दिया है. इसके साथ ही हरेक पत्नियों की भी नींद भी उड़ गयी है. वजह अधिकांश पत्नियों में अपने पति से चोरी-छुपे रुपये छुपाकर रखने की आदत है. ऐसा कहा जाता रहा है कि नारियों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी नहीं समझ सके तो आम इंसान की औकात ही क्या है.

साथ ही भारतीय नारी हर कला में निपुण मानी जाती है. चाहे गृहस्थी संभालने की कला हो या पाक कला या फिर आज के दौर में कारोबार व दफ्तर संभालने की कला. किसी कला में भी वह पुरूषों से कतयी कम नहीं है. सिलीगुड़ी में कइ लोगों ने मजाक में कहा कि अब तो भारतीय नारियां अपने पतियों के पॉकेटमारी कला में काफी निपुण देखी जाती है. बड़ी चालाकी से अधिकांश पत्नियां अपने पति के पॉकेट पर हाथ साफ कर जाती है और पतियों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगती. ऐसा भी नहीं है कि सभी पत्नियां अपने पति की पॉकेटमारी कर रूपये बचाती है. कई पत्नियां महीने भर के खर्च, पॉकेट मनी व अन्य जरूरी खर्चों में कटौती कर रूपये बचाती है और इसकी पतियों को जरा भी जानकारी नहीं होती. पत्नियां इन रूपये को अपने अटैची, अलमिरा, कपड़ों के थाक व अन्य खुफिया जगहों में छुपा कर रखती है.

इन रूपये का इस्तेमाल वह परिवार पर पड़नेवाली आपात स्थिति में करती है. विदित हो कि बीती रात को जैसे ही मोदी ने पांच सौ और हजार के नोटों को रद्द करने का एलान किया, खबर पूरे देश-दुनिया में फैल गयी. भारतीय महिलाएं भी यह खबर सुनकर भौंचकी रह गयी. चिंता से उनका पूरा रात काला हो गया. वे रूपये की चिंता को लेकर सारी रात नहीं सो पायी. महिलाओं की चिंता का कारण पतियों से छुपाकर रखे गये रूपये है. सिलीगुड़ी में भी कई महिलाएं खबर सुनने के बाद घरों में पतियों की मौजूदगी में ही चोरी-छुपे अपनी सहेलियों से फोन पर संपर्क कर अपनी चिंता जतायी और उसके द्वारा छुपाकर रखे गये कई-कई हजारों में पांच सौ और 1000 के नोटों को सही जगह पर ठिकाने लगाने के लिए उसकी मदद करने की गुहार लगाती सुनी गयी.ऐसी महिलाएं जहां-तहां रखे रूपये को निकालने में भी लग गयी हैं.आशा देवी नामक एक महिला ने बताया कि उन्होंने बीस हजार रूपये अपने पति से छुपा कर रखे थे. इन रूपयों को निकाल कर पति को देना पड़ रहा है.अब पति इस पैसे को बैंक में जमा करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें