कोलकाता. मोबाइल पर बात करती हुई फुटपाथ पर चल रही एक महिला से कीमती मोबाइल छीनकर भागे दो बदमाशों को कोलकाता पुलिस के छिनताई विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम मोहम्मद अजीम उर्फ लंबू (22) और मुस्तफा खान उर्फ टीपू (26) है. उनके पास से मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, एक नवंबर को स्वाति कपूर (50) नामक एक महिला मैदान इलाके के आउट्राम रोड से मोबाइल पर बातें करती हुई जा रही थी. इसी बीच दो युवक उसके पास आये और हाथों से मोबाइल छीनकर भाग गये.
मैदान थाना में पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने पार्क स्ट्रीट के पार्क लेन से मुस्तफा खान उर्फ टीपू को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में मोहम्मद अजीम नामक गिरोह के दूसरे सदस्य के नाम का पता चला. इसके बाद बारुइपुर से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करने पर 15 नवंबर पुलिस िहरासत में भेजा गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.