एक सरकारी आदेश के तहत स्कूलों में रेमेडियल क्लासेस शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा में न्यूनतन पासिंग मार्क्स से सफलता हासिल कर सकें. इसी को देखते हुए सेंटअप परीक्षा शुरू की गयी है. इसमें भी कमजोर छात्रों की छंटाई कर उनको फिर से परीक्षा के लिए तैयार किया जायेगा.
Advertisement
माध्यमिक की तैयारी के लिए सेंटअप परीक्षा शुरू
कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा फरवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी के लिए स्कूलों में सेंटअप परीक्षा शुरू की जा रही है. इस परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी. कुछ स्कूलों में चार नवंबर से ही परीक्षा शुरू की गयी है. इस विषय में एक हेडमास्टर ने बताया […]
कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा फरवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी के लिए स्कूलों में सेंटअप परीक्षा शुरू की जा रही है. इस परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी. कुछ स्कूलों में चार नवंबर से ही परीक्षा शुरू की गयी है. इस विषय में एक हेडमास्टर ने बताया कि मूल्यांकन के लिए छात्रों की सेंटअप परीक्षा शुरू की जाती है, जिससे पता चले कि छात्रों ने कैसी तैयार की है. बहुत कमजोर बच्चों की अलग से कक्षाएं लेने की भी व्यवस्था भी अब स्कूल कर रहे हैं.
परीक्षा के प्रश्नपत्र में बदलाव : राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां स्कूलों में सीसीइ (कंटीन्युअस कॉम्प्रीहेनसिव एवेल्यूशन) प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है, वहीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया जायेगा. शैक्षणिक सक्ष 2017-2018 से छात्रों को बदले हुए पैटर्न से परीक्षा देनी होगी. इसके लिए माध्यमिक बोर्ड अगले सप्ताह शिक्षक संगठनों के साथ बैठक आयोजित करेगा. इसमें सिलेबस कमेटी के सदस्य भी भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement