14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा के सामान की नीलामी की योजना बना रही सरकार

कोलकाता. सिंगूर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन का भौतिक कब्जा वहां के किसानों को मिलने का काम तेजी से चल रहा है, पर नैनो परियोजना के लिए तैयार किये गये ढांचों को तोड़ने के बाद उन सामानों का जो अंबार लगा है, वह प्रशासन के लिए मुसीबत साबित हाे रहा है. […]

कोलकाता. सिंगूर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन का भौतिक कब्जा वहां के किसानों को मिलने का काम तेजी से चल रहा है, पर नैनो परियोजना के लिए तैयार किये गये ढांचों को तोड़ने के बाद उन सामानों का जो अंबार लगा है, वह प्रशासन के लिए मुसीबत साबित हाे रहा है. जमीन साफ कर किसानों को देने के लिए प्रशासन ने नैनो परियोजना के लिए तैयार सभी ढांचों को तोड़ डाला है. तोड़े गये ढांचों से भारी मात्रा में लोहा, इंट, पत्थर व सीमेंट के टुकड़े इत्यादि निकले हैं.

यह इतना अधिक है कि इसे रखने के लिए लगभग सौ एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया गया है. इन सामानों की वजह से 100 एकड़ जमीन बेकार पड़ी हुई है. उसे किसानों को सौंपना मुमकिन नहीं हो पा रहा है.

काफी सामान दुर्गापुर हाईवे के किनारे पर भी रखा गया है. राज्य सरकार ने टाटा प्रबंधन को पहले ही सूचना दे दी थी आैर उससे इन सामानों को ले जाने के लिए कहा था, पर टाटा ने राज्य सरकार की इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार अब इन सामानों की नीलामी की योजना पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक नीलामी का फैसला आठ नवंबर के बाद लिया जायेगा. उससे पहले सरकार सभी पक्षों पर विचार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें