तकरीबन आधे घंटे तक मनचलों का तांडव चलता रहा. घटना हावड़ा थाना अंतर्गत कालीबाबू बाजार के पास नव कुमार नंदी लेन इलाके की है. घायलों के नाम मंगला साव, राकेश साव, मंजू साव और किरण साव हैं. सभी को इलाज के लिए हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. राकेश साव के सिर पर चोट लगी है. उसके सिर पर चार टांके लगे हैं. मंगला साव के हाथ पर ब्लेड मारा गया. उसके हाथ में भी पांच टांके लगे हैं. दसवीं की छात्रा किरण साव के पेट पर मनचलों ने लात मार दी. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी रितिक पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
Advertisement
घर में घुस महिलाओं को पीटा, ब्लेड से हाथ काटा
हावड़ा: ध्य हावड़ा के नव कुमार नंदी लेन में छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के लगभग सभी सदस्यों पर मनचलों ने जानलेवा हमला किया. मनचलों ने उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ की और एक गर्भवती महिला सहित घर की अन्य महिला सदस्यों के साथ मारपीट की. मनचलों ने एक वृद्धा का हाथ ब्लेड […]
हावड़ा: ध्य हावड़ा के नव कुमार नंदी लेन में छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के लगभग सभी सदस्यों पर मनचलों ने जानलेवा हमला किया. मनचलों ने उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ की और एक गर्भवती महिला सहित घर की अन्य महिला सदस्यों के साथ मारपीट की. मनचलों ने एक वृद्धा का हाथ ब्लेड से काट दिया. घर पर पढ़ाने आये एक प्राइवेट ट्यूटर पर भी हमला किया गया.
क्या है घटना : किरण साव की मां रानी साव ने बताया कि उनकी दो बेटियां पीने का पानी लाने के लिए रोजाना घर के पास टाइम कल पर जाती हैं. पिछले कई दिनों से इलाके का रहनेवाला रितिक पासवान व उसके सभी भाई उनकी बेटियों से छेड़खानी करते हैं. उन्होंने जब इसका विरोध किया, तो मनचलों ने सिगरेट का धुआं उड़ा कर उन्हें परेशान करना शुरू किया. तंग आकर बुधवार सुबह घटना की शिकायत हावड़ा थाने में दर्ज करायी गयी. बुधवार शाम लगभग चार बजे रितिक व उसके सभी भाई उनके घर पहुंचे व तोड़फोड़ करने लगे. छठ पूजा के लिए पहुंचे मेहमानों व प्राइवेट ट्यूटर को भी बेहरमी से पीटा गया. रिश्तेदार मंगला साव जब विरोध करने आयीं, तो धारदार ब्लेड से उनके हाथ पर हमले किये गये. सभी हमलावर हॉकी स्टीक, लोहे की रॉड व बंदूक लेकर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement