कोलकाता. तेज रफ्तार में आ रही एक सरकारी बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की घटनास्थल में ही मौत हो गयी. घटना हेस्टिंग्स क्रॉसिंग के निकट सोमवार सुबह 10 बजे की है. मृत स्कूटी सवार का नाम शुभ्रांशु सरकार (45) है. वह लेक गार्डेंस का रहनेवाला था. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में जमकर तोड़फोड़ की और उसमें आग लगाने की कोशिश की. समय रहते हेस्टिंग्स थाने की पुलिस वहां पहुंची. इधर लालबाजार से भी भारी फोर्स को वहां भेजकर स्थिति को काबू में लाया गया. गुस्साए लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब एस3बी रूट की एक सीएसटीसी बस न्यू अलीपुर से काकुड़गाछी की तरफ आ रही थी. हेस्टिंग्स चौराहे के पास लाल सिग्नल को पार कर सामने खड़ी स्कूटी को बस ने धक्का मारा.
इससे स्कूटी पर सवार सरकारी कर्मचारी शुभ्रांशु राय इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस लेकर भागने की कोशिश में चालक ने काफी दूर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया जिससे स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भेज दिया. लोगों का आरोप था कि इस रास्ते पर काफी तेज गति से बसें चलती हैं. साथ ही पुलिस की अनुपस्थिति के कारण भी दुर्घटनाएं काफी होती रहती हैं. इस दुर्घटना को लेकर दो घंंटे तक वहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही. लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने दो घंटे बाद स्थिति को सामान्य किया. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है. चालक की तलाश हो रही है. मृत सरकारी कर्मचारी के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
दूसरी तरफ रविवार बीती रात को मध्य कोलकाता के रवींद्र सरणी में एक अज्ञात वाहन के धक्के से एक राहगीर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर लेक गार्डेंस फ्लाइओवर ब्रीज पर रविवार तड़के सुबह सड़क हादसे में एक स्कूटी चालक की मौत के बाद सोमवार दोपहर को फिर से एक दुर्घटना घटी. इस बार तेज रफ्तार बाइक ने एक साइकिल सवार को धक्का मारा और भाग निकला. पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है.