Advertisement
अभिषेक की सेहत में सुधार से मेडिकल बोर्ड संतुष्ट
कोलकाता : सांसद अभिषेक बनर्जी की हालत में सुधार हो रहा है. सर्जिकल बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंच कर उनकी सेहत का जायजा लिया. डॉ सुकुमार मुखर्जी ने सांसद का स्वास्थ्य परीक्षण किया. मेडिकल बोर्ड ने फिलहाल अभिषेक को अस्पताल से छुट्टी देने के विषय पर कोई चर्चा नहीं की. यह जानकारी […]
कोलकाता : सांसद अभिषेक बनर्जी की हालत में सुधार हो रहा है. सर्जिकल बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंच कर उनकी सेहत का जायजा लिया. डॉ सुकुमार मुखर्जी ने सांसद का स्वास्थ्य परीक्षण किया. मेडिकल बोर्ड ने फिलहाल अभिषेक को अस्पताल से छुट्टी देने के विषय पर कोई चर्चा नहीं की. यह जानकारी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गयी.
बताया गया कि अभिषेक के नेत्रगोलक की स्थिति ठीक है. इसके कार्य करने की क्षमता में पहले से काफी सुधार हुआ है. आंख के नीचे की हड्डी टूटने के कारण अभिषेक काफी दर्द महसूस कर रहे थे. उनका चेहरा सूज गया था. लेकिन उन्हें दर्द से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है. अभिषेक की सेहत में सुधार होते देख मेडिकल बोर्ड के सदस्य संतुष्ट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement