कोलकाता : समान कार्य समान वेतन के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्णय को पूरी तरह से राज्य लागू करने के लिए कालीपूजा के बाद भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) व्यापक आंदलोन करेगा. नवंबर विप्लव के मौके पर 17 नवंबर को सीटू इस आंदोलन का आगाज करेगा. इस दिन महानगर के रानी रासमणि एवेन्यू में शाम के चार बजे सभा की जायेगी. इस सभा में सीटू समेत अन्य ट्रेड यूनियनों के नेता भी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी सीटू के राज्य अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने दी.
वे शुक्रवार को महानगर के श्रमिक भवन स्थित सीटू कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान कार्य समान वेतन के पक्ष में दी गयी राय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर सीटू वर्षों से आंदोलन कर रहा है. इस वर्ष दो सितंबर को श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान उक्त मांगों के समर्थन में सीटू ने अपनी आवाजा बुलंद की थी. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से श्रमिक वर्ग के लोगों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से श्रमिक वर्ग के लोगों को अवगत कराने की जरूरत है.
ऐसे में सीटू विभिन्न प्रचार व प्रसार के माध्यम से श्रमिकों को इससे अवगत करायेगा ताकि कोर्ट के इस फैसले से श्रम वर्ग के लोग लाभान्वित हो सकें. गौरतलब है कि हरियाणा के एक श्रमिक ने समान कार्य समान वेतन की मांग पर हाईकोर्ट में हार के बाद न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी थी. इस मामले की सुनवायी करते हुए समान कार्य समान वेतन की मांग को जायज बताकर सुप्रीम कोर्ट ने इसके पक्ष में अपना फैसला सुनाया था.