Advertisement
अभिषेक बनर्जी की सेहत में सुधार
कोलकाता. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत में सुधार हो रही है. गुरुवार अस्पताल की ओर से जारी किये गये मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अभिषेक के रक्तचाप, पल्स व ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है. उन्हें खाने में हल्का भोजन दिया जा रहा है. गुरुवार को प्रो. डॉ सुकुमार मुखर्जी के नेतृत्व में मेडिकल […]
कोलकाता. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत में सुधार हो रही है. गुरुवार अस्पताल की ओर से जारी किये गये मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अभिषेक के रक्तचाप, पल्स व ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है. उन्हें खाने में हल्का भोजन दिया जा रहा है.
गुरुवार को प्रो. डॉ सुकुमार मुखर्जी के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों ने एक बार फिर सांसद श्री बनर्जी की सेहत का जायजा लिया. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने के साथ अस्पताल में ही चहलकदमी करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना के बाद से इलाज के लिए उन्हें मिंटो पार्क स्थित बेल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गत मंगलवार को उनकी बायीं आंख के नीचे टूटी हुई हड्डी की सर्जरी की गयी. इस हड्डी को मेडिकल भाषा में ऑर्बिटल फ्लोर कहते हैं. सर्जरी के बाद अब तृणमूल सांसद व सीएम के भतीजे की सेहत में सुधार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement