इसमें नियमित वर्ग में 107 टीम, जूनियर वर्ग में 30 व सीनियर में 61, एडवांस रोबोटिक में 2 टीमें शामिल थीं. इस प्रतियोगिता में ओपन कैटगरी में 36 व डब्ल्यूआरओ फुटबॉल केटगरी में 11 टीमें शामिल हैं.
इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही सृजनात्मक व समस्या समाधान की मेधा को विज्ञान के माध्यम से नैसर्गिक रूप से विकसित करना है. विजेताओं को नोएडा में 25-27 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. पहली बार भारत में इस तरह की प्रतियोगिता का अायोजन किया गया है.
इससे पहले यह सिंगापुर, थाइलैंड, जापान आदि में आयोजित हो चुकी है. इस अवसर पर इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग(आइआइईएसटी ) शिवपुर के निदेशक प्रो अजय कुमार राय, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के निदेशक एएस मानेकर, हिन्दुस्तान युनिवर्सिटी, चेन्नई के निदेशक अशोक वर्गीस, इंडिया स्टेम फाउंडेशन के निदेशक सुधांशु शर्मा मौजूद थे.