कोलकाता़: पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट पर ओड़िशा के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक महिला विमान यात्री के बैग पर पेशाब करने का आरोप है. घटना के समय यात्री इंडिगो के विमान में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पर बोर्डिंग एरिया में थे. पुलिस ने उसे शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी यात्री का नाम प्रभाकर डोरा है़ उसने शराब पी रखी थी.
बताया जाता है कि शाम को चेन्नई जानेवाली इंडिगो एयरलाइंस का यात्री प्रभाकर नशे में धुत था, इसलिए उसे विमान से उतार दिया गया. प्रभाकर से एयरलाइंस के स्टाफ ने कहा कि वह इंतजार करें और बाद की फ्लाइट से यात्रा करें. स्टाफ को उम्मीद थी कि कुछ समय बाद नशा उतरने पर वह यात्रा करने के लायक हो जायेगा. 11 बजे चेन्नई के लिए आखिरी फ्लाइट थी और प्रभाकर अन्य पैसेंजरों के साथ बोर्डिंग एरिया में था. उसका नशा अब भी नहीं उतरा था. अचानक प्रभाकर ने सबके सामने एक महिला के बैग पर पेशाब कर दिया.
इसके बाद गुस्साई महिला ने एयरपोर्ट मैनेजर से इसकी शिकायत की. प्रभाकर को एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया. दमदम एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच नशे की हालत में वह अंदर कैसे प्रवेश किया, इस बात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है़