घटना के बाद से सिराजुल और उसके परिवार के लोग फरार हैं. पुलिस सिराजुल की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, हाबरा के आटूरिया गांव निवासी शाबना की शादी तीन साल पहले देगंगा के बाउरआटी गांव निवासी सिराजुल के साथ हुई थी.
दोनों को दो साल का एक बेटा है. आरोप है कि शादी के बाद से रुपये के लिए सिराजुल, शाबना पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने लगे. पति के दबाव में आकर कई बार वह मायके से रुपये मांग कर ले आयी. घटना के तीन घंटे पहले शाबना ने मायके फोन कर वहां आने की बात कही थी. इसके कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर मिली.