14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर : पांचवा दिन गोलबाजार की परस्थितिि सामान्य, कुछ दुकानें खुली, कुछ बंद

खड़गपुर : पांचवा दिन गोलबाजार की परिस्थिति सामान्य, कुछ दुकानें खुली, कुछ बंदफोटो डेली पेज 2 परखड़गपुर. चार दिन लगातार बंद और दहशत के माहौल के बाद गोलबाजार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. सोमवार को बाजार स्थित कुछ दुकानें खुली दिखायी पड़ीं तो कुछ दुकानें अभी भी बंद थीं. हालांकि बाजार के कई इलाकों […]

खड़गपुर : पांचवा दिन गोलबाजार की परिस्थिति सामान्य, कुछ दुकानें खुली, कुछ बंदफोटो डेली पेज 2 परखड़गपुर. चार दिन लगातार बंद और दहशत के माहौल के बाद गोलबाजार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. सोमवार को बाजार स्थित कुछ दुकानें खुली दिखायी पड़ीं तो कुछ दुकानें अभी भी बंद थीं. हालांकि बाजार के कई इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन बाजार की अधिकतर सड़कें सूनी पड़ी थीं. मालूम हो कि मुहर्रम के जुलूस के बाद शहर के कई इलाकों में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई थी. कई वाहनों को फूंका गया था. कई दुकानों को तोड़ दिया गया था. हिंसा शहर के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले ली थी. हालांकि पुलिस और तृममूल कांग्रेस नेताओं ने बाजार और दुकानों को खुलवाने का काफी प्रयास किया था, लेकिन उनकी कोशिश व्यर्थ गयी.रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने गोल बाजार में लाउड स्पीकर से प्रचार किया और व्यवसायियों से अपील की कि सोमवार को वे अपनी-अपनी दुकानें खोले और शहर की परिस्थिति को सामान्य बनाने में अपनी-अपनी अहम जिम्मेदारी निभाये. पश्चिम मिदनापुर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासिचव राजा राय का कहना है कि व्यवसायी दहशत में जरूर हैं, लेकिन व्यवसायी का यह धर्म भी है कि वे लोगों की सेवा करें. शहर की सुख-शांति में अहम भूमिका निभाये. अगर व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे तो कष्ट शहरवासियों को होगा. इसलिए हम प्रशासन की देखरेख में अपने अपने मनोबल को ऊंचा रख कर सोमवार को दहशत को ठोकर मारक दुकानें खोले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें