Advertisement
दुर्गापूजा में चाक-चौबंद सुरक्षा, एनएसजी, आर्मी और बीएसएफ की निगरानी
कोलकाता: इस बार दुर्गापूजा के पहले राज्य में स्टेट आइबी के अलावा केद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कोलकाता पुलिस को मिलनेवाले अलर्ट को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा गत वर्ष की तुलना में काफी कड़ी कर दी गयी है. पूजा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है. […]
कोलकाता: इस बार दुर्गापूजा के पहले राज्य में स्टेट आइबी के अलावा केद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कोलकाता पुलिस को मिलनेवाले अलर्ट को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा गत वर्ष की तुलना में काफी कड़ी कर दी गयी है. पूजा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है. इसके कारण लालबाजार में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी), इंडियन आर्मी व बीएसएफ के अधिकारियों के साथ कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की अहम बैठक हुई.
बैठक में कोलकाता पुलिस कमांडो वाहिनी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारी भी शामिल थे. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक हाल ही में कोलकाता पुलिस को स्टेट आइबी के तरफ से महानगर में आतंकी हमले किये जाने को लेकर सतर्क रहने को कहा गया था. इसके अलावा कोलकाता पुलिस को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी दुर्गापूजा के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है. इस कारण सुरक्षा के लिहाज से कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में एसटीएफ के अधिकारियों के साथ बीएसएफ, आर्मी व एनएसजी के अधिकारियों की अहम बैठक हुई.
बैठक में कहा गया कि दुर्गापूजा के दौरान महानगर में सुरक्षा के लिहाज से सभी तरह की जानकारियों को कोलकाता पुलिस इन एजेंसियों के साथ साझा करेगी. इसके कारण किसी भी जरूरत के समय इनकी मदद मिल सके. महानगर की हर तरह की हलचल के बारे में इन एजेंसियों को पहले से स्थिति का पता होने पर मदद मिलने में देर नहीं होगी. इसे लेकर बैठक में विभिन्न स्थिति पर चर्चा हुई.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि दुर्गापूजा में कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी पर तैनात हैं. इसके बावजूद किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है, तो पुलिस इन एजेंसियों की मदद लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement