21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में हारे नेताओं को कमेटियों में शामिल कर रही है सरकार : मन्नान

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की राजनीति व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी विभिन्न स्टैंडिंग कमिटियों व समितियों में चुनाव में जीते विधायकों के बजाय हारे हुए तृणमूल नेताओं को शामिल किया जा रहा है. सिर्फ तृणमूल […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की राजनीति व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी विभिन्न स्टैंडिंग कमिटियों व समितियों में चुनाव में जीते विधायकों के बजाय हारे हुए तृणमूल नेताओं को शामिल किया जा रहा है. सिर्फ तृणमूल नेताओं को खुश रखने के लिए राज्य सरकार ऐसा कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनके जिले दौरे के समय राज्य सरकार द्वारा उनको वाहन मुहैया कराना चाहिए, लेकिन उनको यह सुविधा नहीं दी जा रही.

इस संबंध में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करनी पड़ी है. वहीं, मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस नेताओं को डरा-धमका कर व प्रलोभन देकर तृणमूल कांग्रेस में जोड़ा जा रहा है और इस संबंध में डीएम से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. डीएम किसी बात की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे, बल्कि वह खुद को ही सीएम समझ रहे हैं.

श्री मन्नान ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में राज्यपाल से मिल कर अपनी बाताें को रखा है, अब तक देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी इस संबंध में शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चार नवंबर को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और राज्य की परिस्थित से उनको अवगत करायेंगे. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया है कि जरूरत पड़ी, तो कांग्रेस विधायक जंतर-मंतर के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें