इस संबंध में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करनी पड़ी है. वहीं, मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस नेताओं को डरा-धमका कर व प्रलोभन देकर तृणमूल कांग्रेस में जोड़ा जा रहा है और इस संबंध में डीएम से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. डीएम किसी बात की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे, बल्कि वह खुद को ही सीएम समझ रहे हैं.
श्री मन्नान ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में राज्यपाल से मिल कर अपनी बाताें को रखा है, अब तक देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी इस संबंध में शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चार नवंबर को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और राज्य की परिस्थित से उनको अवगत करायेंगे. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया है कि जरूरत पड़ी, तो कांग्रेस विधायक जंतर-मंतर के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.