Advertisement
अधिकारियों को स्मार्ट बनाने पर और अधिक खर्च करेगी सरकार
आला अधिकारियों को जेब में रखना होगा दो-दो मोबाइल एक फोन से संपर्क नहीं होने पर दूसरे से हो सकेगी बात जरूरी समय पर फोन पर संपर्क नहीं होने पर फजीहत कोलकाता : अब से राज्य सरकार के आला अधिकारियों को अपनी जेब में दो-दो मोबाइल फोन लेकर चलना पड़ेगा. अधिकारियों के साथ संपर्क बनाये […]
आला अधिकारियों को जेब में रखना होगा दो-दो मोबाइल
एक फोन से संपर्क नहीं होने पर दूसरे से हो सकेगी बात
जरूरी समय पर फोन पर संपर्क नहीं होने पर फजीहत
कोलकाता : अब से राज्य सरकार के आला अधिकारियों को अपनी जेब में दो-दो मोबाइल फोन लेकर चलना पड़ेगा. अधिकारियों के साथ संपर्क बनाये रखने का अतिरिक्त विकल्प तैयार करने के लिए राज्य सरकार वरिष्ठ अधिकारियों को आैर एक मोबाइल दे रही है. मकसद अधिकारियों को अधिक अलर्ट व स्मार्ट बनाना है, इसलिए खर्च में वृद्धि कर उन्हें एक आैर मोबाइल देने का राज्य सरकार ने फैसला लिया है. जिससे जरूरी पड़ने पर एक फोन पर नहीं पाये जाने पर उनके साथ दूसरे फोन पर संपर्क किया जा सके. नवान्न सूत्रों के अनुसार पहले अधिकारियों को उनके घर पर एक लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन का खर्च सरकार वहन करती थी. अब इसके साथ एक आैर मोबाइल जोड़ा जा रहा है. यानी अब आला अधिकारियों के साथ संपर्क करने के लिए सचिवालय में उनके नाम पर दो-दो नंबर दर्ज रहेगा.
जानकारी के अनुसार अक्सर जरूरी वक्त पर अधिकारियों को फोन करने पर मोबाइल नॉट रिचेबल अथवा परिसेवा सीमा से बाहर है सुनाई पड़ता है. घर पर भी वह कई बार नहीं मिलते हैं. ऐसी स्थिति में उनसे संपर्क करना संभव नहीं हो पाता है. इस समस्या से निपटने के लिए ही अधिकारियों को अतिरिक्त मोबाइल देने का फैसला लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement