यह कंपनियां एक ही दिन पूंजी बाजार में प्रवेश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि मध्य अक्टूबर में इन निर्गमों के सूचीबद्व होने पर इमर्ज प्लेटफार्म 50 सूचीबद्वता की महत्वपूर्ण उपलब्धि पार कर जायेगा. एसएमई को सार्वजनिक मार्केट का लाभ मिले इसके लिए विगत दो वर्षों में उपयुक्त इको सिस्टम बनाने में एनएसई के प्रयास निश्चित रूप से आकर्षित कर रहे हैं, आधे दर्जन से अधिक डीआरएचपी फाइल हो चुकी है और करीब 50 एसएमई अपने आइपीओ के लिए मर्चेंट बैंकरों के साथ कार्य कर रहे हैं.
शुक्रवार को पांच एसएमई कंपनियां एनएसई की इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगी. इन सभी का लीड मैनेजर हेम सिक्यूरिटीज लिमिटेड है और इनका आकार 422.40 लाख से 1019.04 लाख रुपये है. हेम सिक्यूरिटीज के निदेशक गौरव जैन व प्रतीक जैन ने कहा कि कि एसएमई प्लेटफार्म छोटी कंपनियों के ग्रोथ फंडिंग हेतु जीवनक्षम साधन के बतौर उभरा है. इसने न केवल निवेशकों को संपदा बनाने में मदद की है, बल्कि स्टाॅक एक्सचेंज पर भी सूचीबद्व होने के अनेेक लाभों को सुनिश्चित किया है.