यहां भी लोग रंग-बिरंगी नावों पर अपना सामान बेचते हुए नजर आयेंगे. शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार पानी पर लगनेवाले इस बाजार के लिए 70 पतली-पतली नावें लगभग तैयार हो चुकी हैं. इनमें 40 बड़ी एवं 30 छोटी नावें होंगी. प्रत्येक नाव अलग-अलग रंग की होगी. 2017 के आरंभ में ही देश के इस प्रथम पानी पर लगनेवाले बाजार को चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उसके लिए तेजी से काम चल रहा है. इएम बाइपास संलग्न पाटुली में इस अभिनव बाजार में किस नाव में कौन सी चीज बेची जायेगी, इसकी एक सूची भी तैयार की गयी है. विक्रेताआें एवं खरीदारों की सुरक्षा की आेर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. झील को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए विशेष यंत्र मंगाये गये हैं. झील में रंग-बिरंगी मछलियां भी छोड़े जाने की योजना है.