इससे पहले वर्ष 2013 में ब्रेड की कीमत बढ़ायी गयी थी और इन तीन वर्षों में ब्रेड बनाने के लिए लगनेवाले कच्चे माल की कीमत में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसलिए 400 ग्राम वाले ब्रेड की कीमत 18 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये, 200 ग्राम के बेड की कीमत नौ रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये व 100 ग्राम ब्रेड की कीमत को पांच रुपये से बढ़ा कर 5.50 रुपये कर दिया गया है. इस मौके पर वेस्ट बंगाल को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सचिव शेख इसमाइल हुसैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.