ज्ञात हो कि छात्र की मौत के बाद से उसके परिवारवाले लगातार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर बुधवार सुबह को कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग की टीम ने मामले की जांच को अपने हाथों में लेते हुए आरोपी को गरियाहाट के गरचा रोड से गिरफ्तार कर लिया था.
Advertisement
वरुण को मौके पर ले जायेगी पुलिस, दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया
कोलकाता: हाजरा क्रॉसिंग के पास शनिवार देर रात कार के धक्के से अभिजीत पांडेय नामक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार कार के मालिक वरुण माहेश्वरी को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद अदालत ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस […]
कोलकाता: हाजरा क्रॉसिंग के पास शनिवार देर रात कार के धक्के से अभिजीत पांडेय नामक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार कार के मालिक वरुण माहेश्वरी को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद अदालत ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. अदालत के इस निर्देश के बाद वरुण को अदालत से सीधे लालबाजार के सेंट्रल लॉक अप में लाकर रखा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह गरियाहाट के गरचा रोड स्थित उसके घर के पास उसे गिरफ्तार करने के बाद से लेकर बुधवार शाम तक उससे पूछताछ हुई.
इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन कार वही चला रहा था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि उसकी बातों पर विश्वास करने के पहले इससे संबंधित सबूत उन्हें जुटाने होंगे. पुलिस हिरासत में रहने के दौरान वरुण को घटनास्थल पर ले जाकर शाम को दफ्तर से निकलने के बाद से देर रात को दुर्घटना तक क्या हुआ था, इसका ब्योरा लिया जायेगा. इसके अलावा शनिवार को वारदात के दिन और भी कोई आरोपी था या नहीं, किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं हो रही. इसका भी पता लगाने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement