17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : उच्च शिक्षा पर 200 करोड़ खर्च करेगी ममता सरकार

सिलीगुड़ी. जहां एक ओर विरोधी राज्य में शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट को लेकर ममता सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नौंवी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सबुजसाथी योजना के तहत साइकिल देकर उन्हें मोहने की कोशिश में लगी हैं. इसी सबुजसाथी योजना के तहत साइकिल वितरण […]

सिलीगुड़ी. जहां एक ओर विरोधी राज्य में शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट को लेकर ममता सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नौंवी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सबुजसाथी योजना के तहत साइकिल देकर उन्हें मोहने की कोशिश में लगी हैं. इसी सबुजसाथी योजना के तहत साइकिल वितरण के साथ ही बुधवार से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा शुरू हो गया. बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री प्रधान नगर स्थित मारग्रेट एसएन इंगलिश स्कूल प्रांगण पहुंची. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने हाथ जोड़कर आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

इसके बाद विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण का दौर शुरू हुआ. श्री गुरूविद्या मंदिर, बाघाजतीन हाइ स्कूल व मारग्रेट स्कूल के कुछ विद्यार्थियों को उन्होंने साइकिल प्रदान किया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष राज्य में सबुजसाथी योजना के तहत इतने साइकिल का वितरण हो रहा है कि राज्य में साइकिल उद्योग की शुरूआत हो सकती है. इसके लिए उन्होंने व्यसाइयों को निवेश का खुला आमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इतनी साइकिल बंट रही हैं कि इसकी मरम्मती की दुकान भी चकाचक चलेगी. इन्हीं विद्यार्थियों में कुछ बड़े होकर साइकिल की दुकान खोलकर अपना जीवन यापन कर सकते हैं. साइकिल बनाने के लिये प्रतिवर्ष तीन हजार विद्यार्थियों को बकायदा प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य के कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के कुल 40 लाख विद्यार्थियों को सबुजसाथी परियोजना के तहत साइकिल देने का वादा किया था. पिछले वर्ष नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर दसवीं से लेकर बारहवीं तकविद्यार्थियों को साइकिल मिली थी. नौवीं के विद्यार्थी जो इस वर्ष उत्तीर्ण होकर दसवीं में पहुंच गये हैं,उन्हें सबुजसाथी योजना के दूसरे चरण में साइकिल देने की शुरूआत हो गयी है. सिलीगुड़ी महकमा के कुल 18 हजार 546 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जायेगी. पूजा से पहले 11 हजार के करीब विद्यार्थियों को साइकिल दे दी जायेगी.

बचे विद्यार्थियों की साइकिल पूजा के बाद संबंधित स्कूलों में पहुंचा दी जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के 40 लाख विद्यार्थियों को साइकिल देने का वादा उन्होंने पूरा कर दिया. अगले वर्ष से नौवीं के विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित की जायेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि कूचबिहार जिले में सबुजसाथी परियोजना के दूसरे चरण के तहत जल्द साइकिल दी जायेगी.

अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिले में बाद में साइकिल मिलेगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने कन्याश्री और शिक्षाश्री परियोजना को भी बढ़ावा देने का ऐलान किया. राज्य के शिक्षा स्तर को बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि आर्थिक रूकावट की वजह से उच्च शिक्षा ग्रहण ना कर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए 200 करोड़ रुपये की एक परियोजना बनायी गयी है. इसका लाभ करीब साठ हजार मेधावियों को मिलेगा. आज के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मंत्री गौतम देव, अरूप विश्वास, रवींद्रनाथ घोष, इंद्रनील सेन, जेम्स कुजुर, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण और राज्य टी निदेशालय के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, दार्जिलिंग जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव, सिलीगुड़ी के महकमा शासक हरिशंकर पणिक्कर सहित अन्य गणमान्य भी मंच पर उपस्थित थे. इसके बाद मुख्यमंत्री कालिम्पोंग के लिये रवाना हो गयी. गुरुवार को कालिम्पोंग में तामांग विकास बोर्ड और 23 सितंबर को लेप्चा विकास बोर्ड की बैठक में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री 24 सितंबर को वापस कोलकाता के लिये प्रस्थान करेंगी.

पत्रकारों के लिये भी योजना
राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के लिये पूर्वघोषित पांच कट्ठा जमीन के कागजात सौंप दिये गये. साइकिल वितरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली में क्लब भवन निर्माण के लिये जमीन के कागजात जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष प्रमोद गिरि और महासचिव अंशुमन चक्रवर्ती के हाथों में सौंप दिया. इसके अतिरिक्त उत्तर बंगाल के पत्रकारों के लिये मुख्यमंत्री ने श्रेष्टार्घ परियोजना शुरू करने की भी घोषणा की. इसकी जिम्मेदारी पत्रकार किशोर साहा को दी गयी है. काफी संक्षेप में उन्होंने कहा कि श्रेष्ठार्घ पत्रकारों के लिये एक समन्वय समिति है, जो उनके हित में कार्य करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें