रेलवे ने पहले ही यह निर्देश दे दिया है कि पेंट्री-कार और स्टेशन पर लगी इकाइयों के कचरे को कारगर तरीके से निपटाने के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराये जाये. ये डस्टबिन सभी रेलवे स्टेशनों के स्टालों के निकट लगाये जाने का भी निर्देश दिया गया है. रेलवे बायोग्रेडेबल और गैर-बायोग्रेडेबल कचड़े के लिए विभिन्न रंगों के डस्टबिन और पॉलिथीन लगे बैग उपलब्ध कराएगा.
बायोग्रेडेबल कचरा के लिए हरा और गैर-बायोग्रेडेबल कचरा के लिए काले रंग का डस्टबिन होगा. पहले चरण में जोनल रेलवे सभी ए-1 स्टेशनों पर तुरंत प्रभाव से यह व्यवस्था करेगा. इसके बाद ए वर्ग के स्टेशनों पर 31 दिसंबर, 2016 तक या उसके पहले यह व्यवस्था कर ली जायेगी. रेलवे इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी रेल सेवा उपयोगकर्ताओं के सहयोग का आकांक्षी है.