17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनों पर गीला व सूखा कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन

कोलकाता. रेलवे ने बायोग्रेडेबल (गीला) और गैर-बायोग्रेडेबल (सूखा) कचरा जमा करने के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था करने का फैसला किया है. ऐसे कूड़ेदान ए-1 और ए वर्ग के रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफाॅर्म, यात्रियों के आवागमन के स्‍थान और स्‍टॉलों पर लगाए जाएंगे. जोनल रेलवे स्‍टेशन के सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा, ताकि वे […]

कोलकाता. रेलवे ने बायोग्रेडेबल (गीला) और गैर-बायोग्रेडेबल (सूखा) कचरा जमा करने के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था करने का फैसला किया है. ऐसे कूड़ेदान ए-1 और ए वर्ग के रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफाॅर्म, यात्रियों के आवागमन के स्‍थान और स्‍टॉलों पर लगाए जाएंगे. जोनल रेलवे स्‍टेशन के सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा, ताकि वे गीले और सूखे कचरे को डस्‍टबिन से अलग-अलग करके उन्‍हें ठिकाने लगा सकें.

रेलवे ने पहले ही यह निर्देश दे दिया है कि पेंट्री-कार और स्टेशन पर लगी इकाइयों के कचरे को कारगर तरीके से निपटाने के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराये जाये. ये डस्टबिन सभी रेलवे स्‍टेशनों के स्टालों के निकट लगाये जाने का भी निर्देश दिया गया है. रेलवे बायोग्रेडेबल और गैर-बायोग्रेडेबल कचड़े के लिए विभिन्‍न रंगों के डस्टबिन और पॉलिथीन लगे बैग उपलब्ध कराएगा.

बायोग्रेडेबल कचरा के लिए हरा और गैर-बायोग्रेडेबल कचरा के लिए काले रंग का डस्‍टबिन होगा. पहले चरण में जोनल रेलवे सभी ए-1 स्टेशनों पर तुरंत प्रभाव से यह व्यवस्था करेगा. इसके बाद ए वर्ग के स्टेशनों पर 31 दिसंबर, 2016 तक या उसके पहले यह व्यवस्था कर ली जायेगी. रेलवे इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी रेल सेवा उपयोगकर्ताओं के सहयोग का आकांक्षी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें