कोलकाता. हावड़ा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा मंगलवार को हिंदी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. हावड़ा मंडल के अपर मंडल प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी पल्लवी गोस्वामी, उप महाप्रबंधक राजभाषा डॉ वरुण कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी मोतीलाल पासवान, मुख्य टिकट निरीक्षक एवं संयोजक राजभाषा कार्यालय समिति, हावड़ा स्टेशन महेंद्र प्रसाद, सीनियर परिचालन अधिकारी यूएस मंडल, सीनियर डीएफएम संजीव कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुंबई से पधारे हास्य व व्यंग कवि सुरेश मिश्रा, चंदन राय और अरुण कुमार सिंह ने हास्य रस से लोगों का जमकर मनोरंजन किया. इस दौरान अरुण कुमार ने गजल से लोगो का मनोरंजन किया. काव्य गोष्ठी में हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.